Voter id Card :- भारत में इस Voter id card को Important Documents माना जाता है। यदि आप भारत में रहने वाले हैं, तो आपको इसके बिना वोट देने के योग्य नहीं माना जाएगा। मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए केवल Voter id Card वाले पात्र माने जाते हैं। अक्सर लोगों के मन में Voter id Card को लेकर तरह-तरह के सवाल होते हैं, लेकिन सही जवाब नहीं मिलने के कारण वे असमंजस की स्थिति में रहते हैं।
बहुत से लोग नहीं जानते हैं कि Voter id कैसे बनाई जाती है और इसकी प्रक्रिया क्या है। क्या यह Offline या नहीं के अलावा Online हो जाता है। तो हम आपको बता दें कि Voter id को Offline और Online दोनों तरह से बनाया जा सकता है।
यहां हम Online Process के बारे में बात करते हैं जो कि वोटर आईडी कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका है। आप इसके लिए घर से ही Apply कर सकते हैं।
Voter id Card क़ैसे बनाये Online जानें हिंदी में।
- सबसे पहले आप Official वेबसाइट https://www.nvsp.in/ पर जाएं।
- इसके बाद “Fresh inclusion/Enrollment पर click करें
- अब अगले पेज पर citizenship क़े option में से किसी एक को select करें।
- अगर भारत में रहते है तो ” I reside in india ” को select करें और अगर आप भारत से बाहर रहते है तो “I reside outside India” को select करें।
- इसके बाद Select state के option में अपना राज्य select करें। फिर Next पर Click करें।
- अब अग़ल पेज खुलेगा उसमें आपको दी गई सारी जानकारी भरनी है। इसमें “Assembly Constituency” क़े option में आपकी विधानसभा क्षेत्र को select करें।
- उसके बाद “Enter Postal Address” में अपना Permanent Address भरना है जहाँ पर आप रहते है।
- अब “Upload Documents” में आपको अपने Address proof का Documents Upload करना है। यह पर आप कोई भी Documents upload कर सकते है ज़ैसे- Indian passport, Driving License, Ration Card, Electricity bill और भी बहुत कुछ। उसके बाद “Next” पर click करें।
- उसके बाद New page खुलेगा उसमें आपको ” Enter your birth details” में पुरी जानकारी भरनी है
- फिर upload documents में आपको ” Age Proof” का documents upload करना है। इसमें आप Pan Card, Driving License जैसे documents upload कर सकते है।
- अब “Age Declaration” में आपको ‘Download Age Declaration Form’ को Download करना है और form fill करके upload भी करना है। इसके बाद “Next” पर Click करें।
- इस नये पेज में आपको “Personal Details” भरनी है। और अपना एक फोटो upload करना है इसके बाद Next पर click करें।
- अब “Additional information” Option में आपको Email-id और Mobile Number भरना है इसके बाद “Next” पर click करें।
- इसके बाद ” Declaration” वाले पेज में आपको Place का option भरना है और “Next” पर Click करना है।
- अब नये पेज में आपके द्वारा भरी गई जानकारी का form खुलेगा उसको अच्छे से चेक करने के बाद ” Submit” पर Click कर दें।
- सबमिट करने के बाद, आपके द्वारा दी गई ईमेल आईडी पर एक लिंक भेजा जाएगा
- इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने कार्ड को ट्रैक कर सकते हैं। वोटर आईडी कार्ड के लिए 30 दिन तक का समय लगता है
ये भी पढ़ें –
- Pmkisan.gov.in पर कैसे चेक करें अपना नाम की लिस्ट में है या नही।
- Pm Kisan जानें अब तक कितनी किस्त आ गई आपके Bank Account में.
- Apna Khata Rajasthan घर बैठे Online जमाबंदी नक़ल और खसरा मैप।
- Nvsp क्या है, Voter id card में अपना नाम, फोटो और पता कैसे बदलें।