प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऑनलाइन शिकायत कैसे करें आज हम आपको बताएँगे कि कैसे आप घर बैठ प्रधानमंत्री को शिकायत कर सकते है. (PM ko Shikayat kaise kare in Hindi, PMO Portal in Hindi, Helpline Number, Email ID, Complaint, PMindia, Status Check, Pradhan Mantri Narendra Modi)
दोस्तों शायद आपको पता नही है लेकिन आप प्रधानमंत्री से सीधे शिकायत कर सकते है। आपको शिकायत करने के लिए प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली जाने की जरुरत नही है। आप घर बैठे ही अपने फोन से ऑनलाइन शिकायत के सकते है।
वैसे सरकार कई प्रकार की योजनाएँ चलाती है जिसमें से कुछ योजनाएँ ही सही ढंग से काम करती है और बाक़ी योजनाओं का लोगों को लाभ नही होता है इसके लिए आप सीधे प्रधानमंत्री को शिकायत कर सकते है।
इसके आलवा कोई भी समस्या लिए पीएम को शिकायत की जा सकती है तो आइए जानते है कैसे हम प्रधानमंत्रीको शिकायत करेंगे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।
Table of Contents
ऑनलाइन प्रधानमंत्री को शिकायत कैसे करें।
अगर आप कोई भी बात पीएम मोदी तक पहुँचाना चाहते है तो आसानी से पहुँचा सकते है। इसके आलवा आप कोई भी शिकायत, भ्रष्टाचार की सूचना और किसी भी अधिकारी की शिकायत को 14 भाषाओं में लिखकर भेज सकते है। आइए अब जानते है कैसे प्रधानमंत्री को शिकायत भेजें।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट pmindia.gov.in पर जाना है।
- उसके बाद होमपेज में बाईं तरफ़ सूची की लिस्ट में क्लिक करना है।
- फिर “प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करें” इस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने दो ऑप्शन आएँगे, पहले ऑप्शन में अगर आपके पास कोई आइडिया है तो पीएम तक पहुँचा सकते है, और दूसरे ऑप्शन में आप शिकायत कर सकते है इसलिए दूसरे ऑप्शन में क्लिक करना है।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा इसमें आपको मोबाइल नम्बर, ईमेल पता और सुरक्षा कोड भरना है फिर OTP के लिए “ओटीपी प्राप्त करें” पर क्लिक करें।
- अब आपके Mobile Number और Email पर OTP आएगा उसे भर कर “जमा करें” पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक फोर्म खुल जाएगा इसे आपको भरना है और साथ में आप PDF file भी भेज सकते है।
- इस फोर्म को निर्देशअनुसार भरने के बाद “जमा करें” पर क्लिक करें।
- अब आपकी शिकायत प्रधानमंत्री तक पहुँच जाएगी।
Note :- जब आपकी शिकायत जमा हो जाती है तो आपके नम्बर पर इसका Registration Number आता है उस नम्बर से आप अपनी शिकायत का Status चेक कर सकते है।
प्रधानमंत्री को भेजी गईं ऑनलाइन शिकायत को कैसे चेक करें।
आप बहुत ही आसानी से अपनी शिकायत का स्टेट्स चेक कर सकते है। इसके लिए आपको हमारे द्वारा बतायें गये निर्देशो का पालन करना होगा तो चलिए जानते है।
- सबसे पहले आपको शिकायत की वेबसाइट “pgportal.gov.in” पर जाना है।
- इसके होमपेज पर नीचे “View status” का ओप्शन होगा। इस पर क्लिक करें।
- अब आपको यहाँ Registration Number और Email id or Number डालना है फिर Security Code भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करना है।
- अब आप अपनी शिकायत का Status देख सकते है।
प्रधानमंत्री को Social Media के जरिये शिकायत कैसे करें।
हम आपको यह पर उनके Social Media की लिंक बता रहे है आप इस पर भी जाकर शिकायत कर सकते है तो आइए जानते है इन लिंक के बारें में।
PMO Email | [email protected] |
facebook.com/PMOIndia | |
twitter.com/PMOIndia | |
YouTube | youtube.com/user/PMOfficeIndia |
सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शिकायत कैसे करें।
आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डायरेक्ट शिकायत कर सकते है हम यह प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के खुद के Social Media Account बता रहे है जिन्हें उनकी एक निजी टीम काम करती है। आप यहाँ पर जाकर भी शिकायत कर सकते है।
[email protected] | |
facebook.com/narendramodi.official | |
twitter.com/narendramodi | |
Google plus | plus.google.com/narendramodi |
यह भी पढ़ें –
- (रजिस्ट्रेशन) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2021 | Apply Online Registration PMKVY 3.0
- PLI Yojana क्या है, इससे हज़ारों लोगों को मिलेगी नौकरी जानें कैसे।
- Cyber Security में करियर कैसे बनायें, इसमें आप लाखों रुपये महीना कमा सकते है।
- LPG गैस सब्सिडी कैसे चेक करें?