Airtel Loan कैसे लें? Credit loan ussd code Number [ Talktime & Data ]

Airtel एक Telecom Network Companies है जो कम Talktime या Data Balance के मामले में Users को अपने नंबर के लिए Talktime और Data loan देता है। Airtel लंबे समय से Airtel Credit Balance सेवा प्रदान कर रहा है।

यदि आप एक Airtel ग्राहक हैं, जो आपके Talktime या Data Balance कम चल रहा है और सोच रहे है कि एयरटेल में लोन कैसे लिया जाए, तो आप सही जगह आए है क्योंकि हम यह आपको Airtel se loan kaise le और How to get Loan in Airtel in Hindi की जानकारी देंगे।

Airtel Loan

Airtel Loan क़ैसे लें

आप Airtel सिम में लोन लेना बहुत आसान है, आप तीन तरीक़े से अपने Mobile Number पर लोन लें सकते हैं।

  1. Airtel Credit Number
  2. Airtel credit ussd code
  3. MyAirtel App

Airtel Credit Number से Loan कैसे लें।

  • सबसे पहले फोन पर Dailer खोलें।
  • फिर ‘52141’ पर Dial करें और Call करें।
  • अब कॉल पर बताए गए तरीक़े को Follow करना है।
  • जब आप इस तरीक़े को पूरा कर लेते हैं, तो Airtel Credit Balance आपके Number में जुड़ जाएगा।

Airtel Credit USSD Code से कैसे लें।

  • अपने Mobile पर Dailer को खोलें।
  • अब उसमें * 141 * 10 # ‘या ‘* 141 #’ Dail करें।
  • फिर Screen पर आने वाले Instructions को follow करें।
  • अब जैसे ही प्रक्रिया पूरी होगी फिर तुरंत आपआपके Number पर Airtel Loan जुड़ जाएगा।

MyAirtel App से Loan कैसे लें?

  • Google Play Store / Apple ऐप स्टोर पर जाएं और MyAirtel App Download करें।
  • फिर MyAirtel App खोलें और अपने Airtel mobile number के माध्यम से Login करें।
  • उसके बाद ‘Loan’ या ‘Advanced Talktime’ का Option खोजें।
  • फिर कोई भी इच्छानुसार Amount को Select करें और Process को पूरा करें।
  • उसके बाद अपने नंबर पर Airtel Credit Balance का लाभ उठायें।

Airtel में 10 रुपये और 20 रुपये का Loan कैसे लें।

आप एयरटेल Sim में आसानी से Talktine लोन लें सकते है कम्पनी आपको 10 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये और 50 रुपये का लोन देती है। ये लोन लेने के लिए आपको Ussd code की जरुरत होती है जो हमने नीचे बताया है।

Airtel Loan USSD Code 10 Rs – *141*10#

Airtel Loan USSD Code 20 Rs – *141*20#

Airtel Loan USSD Code – *141#

अगर आप 50 रुपये तक लोन चाहते हो तो आपको *141# Dail करना है फिर आपके सामने Amount की List दिखाई देगी, अब अपनी इच्छानुसार कितने भी रुपये का लोन लें सकते हैं।

Airtel Credit Balance Loan लेने पर कितने ज़्यादा पैसे देने पड़ते है।

Airtel अपने Airtel Credit Balance Loan का उपयोग करने के लिए Users से charge लेता है। ये Charge Automatic रूप से Airtel Number से काटे जाते हैं जिस पर अगले रिचार्ज के समय लोन लिया गया था। Example के लिए, यदि अपने 10 रुपये का लोन लिया है, तो Service Charge 2 रुपये लेती है, इसलिए आपको 12 रुपये अगले रिचार्ज में देने होते है और रिचार्ज होने पर Automatic रूप से काट लिया जाता है।

Airtel Credit Balance को Apply करने के लिए Terms और Conditions क्या हैं?

  • आपकी एयरटेल Sim कम से कम तीन महीने पुरानी होनी चाहिए।
  • आपका फोन Number यदि 90 दिन तक चालू नही रहा तो आपको लोन नही मिलेगा।
  • अगर कोई लोन लिया है तो आप दूसरा नया लोन नही लें सकते हो जब तक पिछला वाला नही चुका लेते हो।
  • एयरटेल लोन आपको जब ही मिलेगा जब आपका Balance कम होगा।
  • इसमें आप 10,20,30 और 50 तक का Loan लें सकते है।

Airtel से Loan के लिए कौन Apply कर सकता है?

एयरटेल लोन की सुविधा केवल Airtel Prepaid Users के लिए Available है। एयरटेल क्रेडिट बैलेंस केवल उन Users के लिए उपलब्ध है जो अपने Call / Data Balance कम चल रहा हैं या उनके Number पर Zero Balance है जिन लोगों का Mobile Balance 5 रुपये से अधिक है वे एयरटेल लोन के लिए Apply नहीं कर सकते हैं।

Airtel sim से Airtel Data Loan कैसे लें। ( USSD Code )

आप Airtel Sim से Internet Data Loan भी ले सकते है। अगर आपका Internet recharge ख़त्म हो गया है तो Emergency में एयरटेल से Data लोन आसानी से ले सकते है। इसके लिए आपको कुछ Ussd code का इस्तेमाल करना होगा जो आपको पता होना चाहिए। हम आपको नीचे Data लोन लेने के लिए Ussd Code बता रहे है जिनको follow करकें आप तुरंत Data लोन लें सकते है।

Airtel Internet Data Loan Ussd code – *141*567#

इसके द्वारा आप 2G, 3G और 4G तक का Data लोन लें सकते है।

ये भी पढ़ें –

Airtel Internet Data Loan को Apply करने के लिए Terms और Conditions क्या हैं?

  • आपकी Airtel Sim कम से कम तीन महीने पुरानी होनी चाहिए।
  • आपका फोन Number यदि 90 दिन तक चालू नही रहा तो आपको Data लोन नही मिलेगा।
  • अगर कोई Data लोन लिया है तो आप दूसरा नया Data लोन नही लें सकते हो जब तक पिछला वाला नही चुका लेते हो।
  • Airtel Data Loan आपको जब ही मिलेगा जब आपका Internet Balance कम होगा।
  • इसमें आप अपनी इच्छानुसार कितने MB का भी Internet Loan लें सकते है।

दोस्तों अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो अपनी social site पर share जरूर करें।

Share जरूर करें