Mouni roy wedding photos – बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से गोवा में शादी की है। शादी 27 जनवरी की दोपहर मलयाली रीति-रिवाज से हुई, जिसके बाद मौनी ने रात में सात फेरे लेकर बंगाली रीति-रिवाज से शादी की।
मौनी ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- सखा सप्तपदा भव। सखायौ सप्तपदा बाहुव। साख्य ते गमयम। सख्यात ते मायोशम। सख्यंमे मयोष्ठ।
इसका मतलब है ‘तुम मेरे साथ सात कदम चले हो, इसलिए मेरी दोस्ती को स्वीकार करो। हम साथ में सात कदम चल चुके हैं, तो चलिए मैं आपकी दोस्ती को स्वीकार करता हूं। मुझे कभी भी अपने से अलग मत करना।
Table of Contents
Mouni Roy Wedding photos – देखिए मौनी की बंगाली वेडिंग की तस्वीरें…
मौनी रॉय और सूरज नांबियार लंबे समय तक साथ रहे, फिर 27 जनवरी को दोनों ने शादी कर ली। हम आपको शादी की कुछ तस्वीरें बताएंगे, जिन्हें देखकर आप शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
रॉय ने सब्यसाची की ब्राइड्समेड ड्रेस पहनी थी।
इस दौरान मौनी ने सब्यसाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। मौनी द्वारा लहंगे के साथ पहनी गई लाल चुनरी पर संस्कृत में आयुष्मान भवः लिखा हुआ था।
मौनी रॉय की जोड़ी सुहाग और चुनरी काफी हद तक दीपिका पादुकोण के वेडिंग लुक से मिलती जुलती लग रही थी। दीपिका की चुनरी पर सदा सौभाग्यवती भवः संस्कृत में लिखा गया था।
यह भी पढ़ें –
- Mirabai Chanu
- Yami Gautam
- Yukti Thareja
- Divya Khosla Kumar
- Naina Ganguly
- Arushi Nishank
- Isabelle Kaif Biography in Hindi
मौनी रॉय ने पहनें सब्यसाची ब्राइड के कपड़े.
इस दौरान मौनी ने सब्यसाची मुखर्जी का रेड लहंगा डिज़ाइन किया हुआ पहना, जिसमें वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थी। मौनी ने लहंगे के साथ जो लाल चुनरी ओढ़ी थी उस पर संस्कृत में आयुष्मति भवः लिखा था। मौनी रॉय का सुहाग का जोड़ा और चुनरी काफी हद तक दीपिका पादुकोण के वेडिंग लुक से मिलती नजर आई। दीपिका की चुनरी पर संस्कृत में सदा सौभाग्यवती भवः लिखा हुआ था।
Home | Click Here |