Instagram reels और Instagram remix क्या है? Instagram Reels कैसे बनायें।

दोस्तो, आज हम Instagram reels और Instagram remix के बारे मे जानेगे । अगर आप Tik-tok उपयोगकर्ता हो, तो आपको Instagram reels और Instagram remix को समझने मे देर नहीं लगेगी।

क्योंकि Tik-tok बैन होने के बाद सब लोग एक नये ऐप की तलाश में है जो Tik-Tok जैसा हो इसी को ध्यान में रखते हुए Instagram ने Instagram Remix को launch किया है। हम आपको आज इसकी पुरी जानकारी दे रहे है।

अगर आप हम पर भरोसा करें, तो इस लेख को पढ़ने के बाद शायद ही आपके मन मे Instagram reels और Instagram remix के बारे मे कोई संदेह नही रहेगा । तो चलिए शुरू करते है।

क्या है Instagram Reels? | What is Instagram Reels in Hindi

क्या है Instagram Reels? | What is Instagram Reels in Hindi

भारत मे Tik-tok बेन होने के बाद लाखो Tik-tok users परेशान हो गए । क्योकि अब उनके पास short videoबनाने का कोई अच्छा platform नहीं था और भारत मे Tik-tok users की संख्या भी बहुत थी । इसी समय Instagram ने reels नाम के अपने एक feature को भारत मे launch किया।

परंतु कई लोग InstagramReels को एक अलग ही Android Application मान रहे है । लेकिन reels को Instagram ने अपने ही platform पर launch किया है।

Instagram reels को साधारण भाषा मे समझे तो, यह एक 15 सेकंड का विडियो clip बनाने का तरीका है।

इसे Instagram ने हाल ही मे एक update द्वारा launch किया है।

इस पर आप अपनी 15 सेकंड की विडियो को किसी भी म्यूजिक (ऑडियो) के साथ Upload कर सकते है।

अगर आपने Tik-tok को use किया होगा तो शायदआपको Instagram reels बनाने मे कोई समस्या नहीं होगी।

क्योकि Tik-tok के सभी featureआपको Instagram reels मे मिल जाएगे । इसीलिए तो कई लोग Instagramreels को Tik-tok2 भी कह रहे है।

Instagram ने सबसे पहले ब्राजील मे अपने इस reels feature को launch किया था । उसके बाद वर्तमान मे Instagram कुल 50 देशो मे अपना यह reels feature को launch कर चुका है।

Instagram Reels बनाने का तरीका :-

हमने यह तो जान लिया की, आखिर Instagram reels क्या है ? लेकिन इसका उपयोग करना भी हमे आना चाहिए।

इसीलिए तो, चलिये जानते है की Instagram reels का इस्तेमाल कैसे करे और कैसे हम एक short video बनाए।

Instagram Reels का इस्तेमाल कैसे करें । Instagram Reels कैसे बनायें।

इसके लिए आपको सबसे पहले Instagram AppDownload करनी होगी और उसमे अपना account बनाना होगा।

लेकिन अगर आप पहले से Instagram app का use कर रहे हो, तो आपको फिर से इस एप को download करने की जरूरत नहीं है।

  • अब आप सबसे पहले Instagram app को Open करें।
  • उसके बाद आपको left side corner मे एक कैमरा आइकॉन दिखेगा, उस पर टैप करे।
  • टैप करने के बाद आपको Story, Live और reels जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • यहा पर आपको reels ऑप्शन पर click करना है । अब हम reels का उपयोग कर सकते है।
  • अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन नज़र आएंगे।
  • अब अगर हम Instagram reels को बनाना चाहते है, तो आपको सफेद सर्कल आइकन पर click करना होगा । उसी आइकन का उपयोग करके आप reels को को बंद भी कर सकते है।
  • इसके अलावा अगर आप उस record की गई videoमे कुछ effects डालना चाहते है, तो उसके लिए आपको बायीं और effects via icons add का इस्तेमाल करना होगा। इससे आप बहुत अच्छी-अच्छी effects अपनी video मे डाल सकते है।
  • Record की गई Video मे आपको slow motion, speed up और timerset करने के विकल्प भी मिलते है।
  • आप चाहे तो video मे Instagrammusic library से किसी भी music को add कर सकते है।
  • इस तरह बहुत ही आसानी से आप Instagram reels वीडियो बना सकते है।

क्या Instagram reels पर लोकप्रिय होकर पैसे कमा सकते है?

दुनिया की किसी भी चीज़ को अगर आप पूरा दिल लगाकर मेहनत से करे तो, हर चीज़ मे आप सफल हो सकते है।

इसी तरह अगर आप Instagram reels पर बहुत अच्छे-अच्छे content डाले तो आपको Instagram और social media पर लोकप्रिय होने से कोई नहीं रोक सकता।

इसके लिए आपको कुछ अलग creative या जबरदस्त funny content बनाना होगा।

इसके अलावा अपनी reels मे कुछ Popular hashtags और songs का उपयोग भी करना होगा।

इन सब चीज़ों के अलावा भी कुछ एसी चीज़ें, जो आपको Popular होने में मदद कर सकती है। आपको उन सभी चीज़ों को सीखना होगा, तभी आप social media मे popular हो सकते है।

अगर आप एक बार Social media पर Popular हो गए तो, आपको पैसे कमाने से कोई रोक नहीं सकता।

आप कई तरीको से पैसे कमा सकेंगे। जिसमे आपकोकई brands और company अपनी Product बिकवाने के लिए आपको पैसे देंगी।

इसके अलावा आप जब Instagram पर Popularहो जाओगे, तब लोग आपको हर Social media Platform ढूँढेंगे।

इसलिए आप अपना एक अलग You tube channel और Facebook Page बना कर भी वहा से पैसे कमा सकते हो।

Instagram reels की Popularity देखते हुए, शायद उसमे भी monetization आ सकता है।

इस तरह अगर आप एक बार Instagram reels मे famous हो गए तो आपको उसके बाद पैसे कमाने से कोई रोक नहीं सकता।

क्या है Instagram Reels? | What is Instagram Reels in Hindi

क्या है Instagram Remix Feature?

जैसे-जैसे Instagram reels popular हो रहा है, वैसे-वैसे Instagram reels नए-नए feature भी ला रहा है।

ऐसे ही उसने अपने एक Update मे InstagramRemix feature को update किया है।

इस feature से हम Tik-tok की तरह Duets Videos भी बना सकते है।

Duets Videos यानि 2 लोग एक ही स्क्रीन पर video चला सकते है।

इस तरह के Video मुख्य तौर पर दुसरों की Video को Reaction देने के लिए उपयोग किए जाते है।

जैसे की Mr Faisu जैसे famous व्यक्ति की video को आप reaction देते हो, तो उसे Duets Videos कहा जाता है।

Instagram Remix को बनाने का तरीका | Instagram Remix कैसे बनायें।

Instagram Remix feature का उपयोग करने सेपहले आपको एक बार Instagram update करलेना है।

क्योकि कई लोग कहते है की, हमारे फोन मे यह feature नहीं आ रहा। इसका मुख्य कारण सिर्फ Instagram को update ना करना है।

  • Instagram update करने के बाद आपको उसे open करना है।
  • इसके लिए आपको New Instagram Remix reelsvideos बनाने पड़ेंगे या किसी के New Remixreels videos का उपयोग करना होगा।
  • क्योकि पुराने videos मे आपको यह feature का ऑप्शन नहीं दिखेगा।
  • New Instagram Remix reels videos को लेने के बाद आपको सबसे पहले निचे दिए गए Three Dot पर clickकरना है।
  • उसके बाद आपके सामने 6 new option आजायेंगे।
  • जिसमे आपको Save, Report, CopyLink, Not Interested, Share To और RemixThis Reel के option दिखाईदेंगे।
  • उसके बाद आपको “Remix this Reel” नामक option पर click करना होगा।
  • उस पर click करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन 2 भागो मे विभाजित हो जाएगी । अब आप अपनी या किसी और की video को लेकर Instagram Remix videos बना कर अपलोड कर सकते है।

Conclusion :-

इतना सब कुछ जानने के बाद शायद अब आप लोगो को पता चल गया होगा की, Instagram reels क़्या है और Instagram remix क्या है?

और आखिर मे आपसे पूछना चाहता हूँ की आपको यह Instagram reels और Instagram remix का article कैसा लगा?

हमने पूरी कोशिश की है, ताकि आपको सरल और साधारण भाषा मे Instagram reels और Instagram remix से संबंधित जरूरी information दे सके।

यह भी पढ़ें –

Share जरूर करें

Leave a Comment